नोएडा, सितम्बर 3 -- नोएडा, संवाददाता। जिले में यूपी बोर्ड के कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी। व्यावसायिक शिक्षा में दक्ष बनाने के लिए विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अपने हुनर को भी संवारेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विद्यार्थियों को औपचारिक शिक्षा के साथ कौशल आधारित शिक्षा पर जोर दिया है। नई शिक्षा नीति के तहत यूपी बोर्ड के स्कूलों में बच्चों को व्यावसाय और स्वरोजगार में दक्ष बनाने के लिए व्यावसायिक शिक्षा दिए जाने का निर्णय लिया है। पहले चरण में नोएडा शहर के राजकीय विद्यालयों को शामिल किया जाएगा, जहां पहले से ही व्यावसायिक शिक्षा के संसाधन उपलब्ध हैं। व्यावसायिक शिक्षा में आईटीआई, पॉलिटेक्निक और घरेलू परिधान पर फोकस करते हुए बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें स्थानीय मांग और आवश्यकत...