फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- फरीदाबाद। नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की विद्यार्थी मूल्यांकन परीक्षा (सेट) शुरू हो गई है। सेट का आयोजन वार्षिक परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की तैयारी का आकलन करने के लिए किया है। परीक्षा 29 दिसंबर तक आयोजित होगी, जबकि 30 दिसंबर को परिणाम घोषित करने की तैयारी है। यह एमआईएस पोर्टल पर भी अपडेट होगा। करीब 20 हजार विद्यार्थियों ने सेट दी। बोर्ड की ओर से भेजे गए प्रश्न पत्र खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में रखे गए हैं। ‌‌‌‌‌विषयवार प्रश्न पत्रों को स्कूलों में भेजा जा रहा है। सोमवार को नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान और हिंदी विषय की परीक्षा दी। वहीं ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने फाइन आर्ट्स, म्यूजिक, समाजशास्त्र, बिजनेस स्टडी तथा केमिस्ट्री विषय की परीक्षा दी। मंगलवार को नौवीं कक...