जहानाबाद, जुलाई 14 -- हुलासगंज, निज संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हुलासगंज इकाई के तत्वावधान में परिषद के 77 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम श्रृंखला के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय, हुलासगंज में छात्राओं के बीच भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय की छात्राओं और शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं की कला, संस्कृति एवं रचनात्मकता को मंच प्रदान करना था, जिससे वे अपनी प्रतिभा को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से की गई। बाद में प्रतियोगिता आरंभ हुई, जिसमें दर्जनों छात्राओं ने पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों के माध्यम से अपनी कलात्मकता का ...