लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों में विज्ञान में रुचि और ज्ञान बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसके लिए विद्यार्थियों को स्कूलों में विशेष तैयारी कराई जाएगी। साथ ही एक्स्ट्रा क्लासेस भी लगाई जाएंगी। विद्यार्थी विज्ञान मंथन नामक इस प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों का 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर राज्य सरकार ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों के प्रतिभाग के लिए कवायद शुरू की है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को निर्देश भेजे हैं। निर्देश में कहा गया है कि विभा (विज्ञान भारती) द्वारा विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2025-26 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिस...