वाराणसी, सितम्बर 19 -- वाराणसी। यूपी कॉलेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ऐंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) में एमबीए-एमसीए विद्यारंभ कार्यक्रम 'अभिनन्दनम्-2025 के तहत शुक्रवार को विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन और डिजिटल कॅरियर से जुड़ी जानकारी दी गई। एनडीएमआईटी के विशेषज्ञों ने आधुनिक कॅरियर विकल्पों की जानकारी दी। सिद्धार्थ मंखंड ने बिक्री को जरूरत समझने की कला सिखाई। ज्योति जायसवाल ने डेटा को भविष्य का ईंधन कहा और उर्जा सेठ ने डिजिटल प्लेटफॉर्म को कॅरियर की सशक्त राह बताया। वरिष्ठ न्यूरोसाइकाइट्री विशेषज्ञ डॉ. तनु सिंह ने तनाव प्रबंधन की तकनीके विषय पर सकारात्मक सोच, समय प्रबंधन और जीवन में संतुलन बनाने पर जोर दिया। अंतिम सत्र में छात्रों ने संगीत, नृत्य, नाटक और कविताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संचालन रामेश्वरी सोनकर...