रांची, जनवरी 28 -- रांची। रांची के लोयोला हॉल में बीते रविवार को गोल इंस्टीट्यूट द्वारा गोल टैलेंट सर्च एग्जाम (जीटीएसई) सेमिनार का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को सेमिनार में मेडिकल परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही संस्थान द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी बताया गया। गोल धनबाद के सेंटर डायरेक्टर संजय आनंद ने कहा कि जीटीएसई की शुरुआत सामाजिक दायित्व के तहत की गई थी, ताकि छोटे शहरों और कस्बों के छात्र भी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक हो सकें। सहायक निदेशक रंजय सिंह बताया कि संस्थान के 18,000 से अधिक विद्यार्थी देश-विदेश में डॉक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। आर एंड डी हेड आनंद वत्स ने जानकारी दी कि जीटीएसई के माध्यम से छात्रों को रैंक के आधार पर 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। साथ ही कक्षा 9व...