मथुरा, दिसम्बर 28 -- जीएलए विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा विद्यार्थियों को एमओयू तहत पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन, हरिद्वार तथा भारत सरकार के प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्थान आईसीएआर-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सॉयल एंड वॉटर कंज़र्वेशन, मुख्यालय देहरादून का भ्रमण कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी अंतिम वर्ष तथा बीटेक बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्साह, जिज्ञासा और पूर्ण अनुशासन के साथ सहभागिता की। इस भ्रमण का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा-कक्ष की सैद्धांतिक शिक्षा से आगे बढ़कर वास्तविक शोध वातावरण, आधुनिक तकनीकों और प्रयोगात्मक कार्यप्रणालियों से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ना रहा। इस अध्ययन यात्रा का नेतृत्व डॉ. सौरभ गुप्ता एवं डॉ. सुखेन्द्र सिंह द्वारा किया गय...