बुलंदशहर, जनवरी 25 -- गुलावठी,संवाददाता। एन.आर ग्लोबल स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलर बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक विनय खारी ने बताया समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और अनुशासन को सम्मान देते हुए उन्हें निरंतर उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करना व विद्यालय में शैक्षणिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने और अध्ययनशील वातावरण को सुदृढ़ करने का संदेश देना था।विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आरती चपराना ने स्कॉलर बैज प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम और जिज्ञासा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...