लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। एलयू के रसायन विज्ञान विभाग में एमएससी प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ। इसका शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीके शर्मा ने किया। इस दौरान प्रोफेसर अनिल मिश्रा ने विद्यार्थियों को सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने और विभाग के लैब व लाइब्रेरी से परिचित कराया। उन्हें इन संसाधनों का इस्तेमाल अपने शैक्षणिक हित में करने के लिए कहा। प्रोफेसर आशा बिश्नोई, प्रोफेसर अभिनव कुमार, डॉक्टर एनके सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...