महाराजगंज, दिसम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में दो दिवसीय काव्य सृजन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें साहित्यिक अभिरुचि वाले विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षक के रूप में आए साहित्यकारों से कविता लेखन के गुर सीखे। इस मौके पर एक सरस कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के कक्षा छठवीं से लेकर 11वीं तक के कुल साठ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में लखीमपुर जिले से आए प्रसिद्ध गीतकार ज्ञानप्रकाश आकुल, बहराइच से आए साहित्यकार डॉ. दिनेश त्रिपाठी शम्स तथा सिद्धार्थनगर से युवा कवि पंकज सिद्धार्थ ने प्रशिक्षक के रूप में विद्यार्थियों को कविता लेखन की बारीकियां सिखाईं। कार्यशाला का मुख्य फोकस कविता के महत्व, उसके सामाजिक योगदान, लेखन प्रक्रिया और छंद-रचना पर रहा। इस...