रांची, अगस्त 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। रैगिंग विरोध सप्ताह के तहत बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के रांची वेटनरी कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसमें पशु चिकित्सा संकाय के डीन डॉ एमके गुप्त, वार्डन डॉ अरविंद शर्मा व उप वार्डन डॉ अर्पणा ने रैगिंग के दुष्प्रभावों के बारे में चर्चा करते हुए ऐसे कृत्य में किसी प्रकार की सलंग्नता से बचने का परामर्श विद्यार्थियों को दिया। वक्ताओं ने कहा कि रैगिंग से पीड़ित विद्यार्थी मानसिक और भावात्मक रूप से कमजोर हो जाता है। इससे उसके अकादमिक प्रदर्शन पर तो प्रतिकूल प्रभाव पड़ता ही है, शिक्षण संस्थान की छवि पर भी आंच जाती है। इसलिए रैगिंग में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के प्रति यूजीसी और सुप्रीम कोर्ट का बहुत कड़ा रुख है। भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत रैगिंग करन...