बोकारो, अक्टूबर 11 -- गोमिया। चतरोचट्टी थाना अंतर्गत कुर्कनालो स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुर्कनालो में शुक्रवार को थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, डायल 112, डायल 1930, पॉक्सो एक्ट तथा अन्य महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि साइबर ठगी के मामलों में तत्काल डायल 1930 पर सूचना दें और किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 का प्रयोग करें। साथ ही, उन्होंने पॉक्सो एक्ट के तहत बालकों और बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की शंका या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस या अभिभावक से संपर्क करें। विद्यार्थियों से सोशल मीडिया का जिम्मेवारीपूर्वक उपय...