रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- रुद्रपुर। रुद्रा पब्लिक स्कूल जयनगर में गुरुवार को पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए गति निर्धारक गतिविधि के अंतर्गत एक प्रभावी उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ। जिसमें विद्यार्थियों को शैक्षिक, सहशैक्षिक और जीवनोपयोगी गतिविधियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रुद्रा पब्लिक स्कूल की प्रबंध निदेशक पुष्पा भट्ट, प्राचार्य नीतीश सरकार एवं शिक्षकों द्वारा नवोदय विद्यालय की प्राचार्या कंचन जोशी को पौधा भेंट कर की गई। प्राचार्य जोशी ने विद्यार्थियों को आत्मअनुशासन, समय प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रेरित किया। यहां विनीत कुमार मिश्र, रुद्रा पब्लिक स्कूल के मुख्य समन्वयक अनुज जिंदल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...