लोहरदगा, जनवरी 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के रियाडा स्थित ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस शुक्रवार को मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों को नवाचार, आत्मनिर्भरता, उद्यमिता और निरंतर प्रयास के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन मुकेश कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने का मूल मंत्र देते हुए कहा कि सफलता कभी भी एक दिन में नहीं मिलती। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में एक बार शुरुआत अवश्य करनी पड़ती है। जो लोग लगातार प्रयास करते रहते हैं, वही आगे चलकर सफल होते हैं। किसी भी कार्य को करते समय अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए। शुरुआत में फल की इच्छा किए बिना पूरे मन, लगन और ईमानदारी के साथ प्रयास करते रहना चाहिए। समय आने पर सफलता स्वयं आपके कदम चूमेगी। उन्होंने आगे कहा कि आज के...