रुद्रपुर, जनवरी 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की मासिक पत्रिका 'मेधा' (ई-मैगजीन) के मुखपृष्ठ का औपचारिक अनावरण गुरुवार को महाविद्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. अवधेश नारायण सिंह ने प्राचार्य कक्ष में किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि 'मेधा' पत्रिका विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और बौद्धिक ऊर्जा को अभिव्यक्ति देने का सशक्त मंच बनेगी। पत्रिका में साहित्य, समाजशास्त्र, पर्यावरण, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा गतिविधियों के साथ-साथ समसामयिक विषयों पर आधारित लेखों को स्थान दिया जाएगा, जिससे छात्रों में रचनात्मकता के साथ सामाजिक जागरूकता भी विकसित होगी। पत्रिका के संपादक डॉ. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनवरी 2026 का अंक प्रवेशांक के रूप में प्रकाश...