भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता राष्ट्रीय लोक मोर्चा की विवि और कॉलेज इकाई ने टीएनबी कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपो महतो को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सोमवार को सौंपा। जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने ज्ञापन सौंपने के बाद प्राचार्य के समक्ष कॉलेज में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं की बुरी हालत पर कड़ी आपत्ति जताई। संगठन की तरफ से जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि उनकी मांगों विवि के हित में पूरी नहीं होती है तो वे लोग जोरदार आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपो महतो ने कहा कि विद्यार्थियों की मांग मिली है। उसे पूरा करने के लिए प्रयास किया जाएगा। ज्ञापन में कॉलेज लाइब्रेरी में एनईपी 2020 सिलेबस अनुसार किताबें, ई-लाइब्रेरी शुरू करने, छात्राओं के कॉमन रूम में सुविधाएं बढ़ाने, नियमित सफाई और सैनेटरी पैड की व्यवस्था करन...