वाराणसी, सितम्बर 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू से संबद्ध विद्यालयों का शुक्रवार को कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने दौरा किया। स्कूलों में पठन-पाठन, ढांचागत सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जाना और बच्चों-शिक्षकों के साथ संवाद भी किया। कुलपति ने शिक्षकों से कहा कि जरूरत के वक्त उनसे सीधे संपर्क करने में झिझकने की जरूरत नहीं है। इस दौरान उन्होंने स्कूलों के मंदिरों में पूजा भी की। कुलपति ने सेंट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल, सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल, कोल्हुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय और रणवीर संस्कृत विद्यालय के निरीक्षण के बाद यहां के शिक्षकों के साथ संवाद किया। कहा कि बीएचयू के स्कूलों में अपार संभावनाएं हैं। प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में प्राप्त आवेदन इसका प्रमाण हैं। अब समय आ गया है कि स्कूल अपनी पहुंच का विस्तार करें और विकास क...