सहारनपुर, सितम्बर 21 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षान्त समारोह में प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वह विश्वविद्यालय आने-जाने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बसों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के प्रयास करें। जनमंच सभागार में आयोजित समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शासन के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं, केवल जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना होगा। बिना प्रयास के सफलता नहीं मिल सकती। महापौर डॉ अजय कुमार ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालयों को महाविद्यालयों से बसों के माध्यम से जोड़ने की दिशा में प्रयास जारी हैं। बताया गया कि प्रयागराज में महाकुंभ आयोजन के चलते इलेक्ट्रिक बसों को वहां एलॉट कर दिया गया था, जिसके कारण महानगर को अभी बसों की आपूर्ति नहीं हो पाई।...