कुशीनगर, सितम्बर 15 -- कुशीनगर। ऑल इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के तत्वावधान में नाई समाज के होनहार छात्र-छात्राओं का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक डॉ. एसएन शर्मा नंदवंशी ने समाज का आह्वान किया कि वह बच्चों को शिक्षित ही नहीं बल्कि उच्च शिक्षित होने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। शिक्षा से ही पिछड़े समाज की उन्नति संभव है। जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह व संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित व महापदम नंद के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया। समारोह में आयोजन समिति के डॉ. कन्हैया शर्मा व जिलाध्यक्ष रामबेलाश शर्मा ने अतिथियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिनेश शर्मा ने किया। समारोह में नाई समाज के 100 होनहार छात्र-छात्राओ...