गढ़वा, दिसम्बर 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित बीएसकेडी पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन शुक्रवार को उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने मशाल प्रज्ज्वलित और खेल ध्वज फहराकर समापन समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर एसडीएम ने विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा, अनुशासन और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में खेलों का स्तर अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी। स्कूल शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ खेलों के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। विद्यालय के निदेशक संजय सोनी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। परिणाम हमारे हाथ में नहीं होते,...