बेगुसराय, जुलाई 7 -- मंसूरचक। अवध बनिया समाज की ग्रामीण कमेटी के गठन के लिये मोहनपुर गोबिंदपुर चौफेर गांव में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। रामनरेश महतो ने अध्यक्षता की। बैठक में सर्वसम्मति से विद्याभूषण प्रसाद को अध्यक्ष, मनोज कुमार महतो सचिव, अर्जुन कुमार वजितेंद्र कुमार महतो उपाध्यक्ष, रामबालक महतो व राजकुमार महतो सहायक सचिव, परमानंद महतो कोषाध्यक्ष,अशोक कुमार, उपेंद्र महतो, मिथिलेश कुमार मुन्ना, रमेश महतो, रामपुकार महतो कार्यकारणी सदस्य चुने गये। राज्य अध्यक्ष सह पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त शिक्षक शत्रुघ्न महतो ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दौर अपनी जाति की पहचान बनाने के लिये संगठित होकर अपने हक के लिये आन्दोलित होना पड़ेगा। बैठक में रामविलास महतो, रंजीत कुमार, दिलीप कुमार महतो, संजय कुमार महतो, शंकर महतो, रामगुलाम महत...