अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़। मथुरा रोड पर सिघारपुर के पास स्थित सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ में विद्या भारती के तत्वावधान में पंचपदी अधिगम पद्धति प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु हुआ। कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला 31 दिसंबर तक चलेगी। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारतीय ज्ञान-परंपरा के अनुरूप शिक्षण को अधिक प्रभावी, संस्कार प्रधान एवं छात्र केंद्रित बनाना है। संचालन टोली द्वारा किया जा रहा है। जिसमें डॉ. अजय शर्मा, विवेक दुबे, बालकिशन, विपिन शर्मा शामिल हैं। प्रस्ताविकी डॉ. अजय शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। उन्होंने पंचपदी अधिगम पद्धति के उद्देश्य, संरचना और शैक्षणिक लाभों पर प्रकाश डाला। पंचपदी विधि की जानकारी संयोजक शशांक तिवारी ने दी। उन्होंने नई शिक्षा व्यवस्था में पंचपदी पद्धति के महत्त्व एवं उपय...