वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी। काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में शुक्रवार को आजाद कला दीर्घा का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एके त्यागी के साथ विशिष्ट अतिथि प्रो. एस. प्रणाम सिंह और प्रो. सत्येंद्र बावनी ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कला दीर्घा का शुभारंभ किया। गैलरी के दो खंडों में राज्य ललित कला अकादमी गुजरात के कलाकार उर्मिला पड़िया की प्रदशनी 'वासंती' और मीनाक्षी पटेल की प्रदर्शनी 'फुलारी' शीर्षक से लगाई गई। दोनों के 30-30 चित्र प्रदर्शित हुए। प्रदर्शनी के संयोजक राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष अतुल पड़िया और ललित कला विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील विश्वकर्मा हैं। इस दौरान प्रो. अनुराग कुमार, डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद, एस. एंजेला, डॉ. रामराज, डॉ. शशिकांत नाग, मूर्तिकला शिविर के संयोजक डॉ. प्रफुल्ल चंद्र राव, डॉ. सुनील सिं...