वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी। काशी विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग, वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन संकाय में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन संकाय के अध्यापकों, कर्मचारियों, शोद्याथियों एवं विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया । इस अवसर पर कुलपति प्रो एके त्यागी ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधारोपण (वृक्षारोपण) पर्यावरण संतुलन, स्वच्छ हवा, और जैव विविधता के लिए अनिवार्य है। पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड सोखकर ऑक्सीजन छोड़ते हैं, मिट्टी के कटाव को रोकते हैं, वर्षा लाते हैं, और वन्यजीवों को आवास प्रदान करते हैं। संकायाध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ल ने कहा कि यह पृथ्वी को हरा-भरा रखने, तापमान नियंत्रित करने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वास्...