समस्तीपुर, जुलाई 9 -- विद्यापतिनगर। थाना के उउमावि हरपुर बोचहा में पदस्थापित बीपीएससी शिक्षक अमरदीप कुमार सिंह की बाइक मंगलवार को चोरी हो गई। घटना विद्यालय के समीप एनएच 122बी पर हुई। शिक्षक द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि विद्यालय एनएच 122बी से सटा है, जगह के आभाव के कारण करीब एक दर्जन शिक्षकों की बाइक एवं छात्रों की साइकिल सड़क पर खड़ी करनी पड़ती है। चोरी की यह पहली घटना है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...