समस्तीपुर, जुलाई 15 -- विद्यापतिनगर। विद्यापतिधाम में सावन की पहली सोमवारी पर अहले सुबह से ही जलाभिषेक को ले भक्तों की भीड़ उमर पड़ी। क़ाफी संख्या में कांवरियों ने उगना महादेव पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। रविवार के शाम से ही कांवरियों का जत्था विद्यापतिधाम में आना शुरू हो गया था। जलाभिषेक को ले रात दो बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में जुटी थी। हर हर महादेव, बोलबम के जयकारों से दिनभर विद्यापतिधाम भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये लाइन लगाकर जलाभिषेक की व्यवस्था की गयी थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये लाउडस्पीकर से माइकिंग की जा रही थी। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। मंदिर परिसर में सीओ कुमार हर्ष, बीडीओ महताब अंसारी स्वयं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कमान संभा...