समस्तीपुर, दिसम्बर 21 -- विद्यापतिनगर देश का धार्मिक एवं ऐतिहासिक विद्यापतिधाम मंदिर में आहूत तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिर की सुंदरता को लेकर जगह जगह मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए कारीगरों की टीम पिछले कई दिनों से काम कर रही है। इससे विद्यापति राजकीय महोत्सव से पहले मंदिर की साज-सज्जा और सुंदरता बढ़ जाएगी। विद्यापतिधाम मंदिर के सौन्दर्यीकरण का कार्य मंदिर न्यास समिति की देखरेख में हो रहा है। मिथिलांचल सहित प्रदेश का पौराणिक एवं धार्मिक स्थल विद्यापतिधाम जहां पर तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव जिला प्रशासन की देखरेख में मनाई जाती है। इस बार मंदिर न्यास कमेटी ने महोत्सव से पहले विद्यापतिधाम मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य कराए जाने की योजना बनाई थी। इसके बाद एसडीएम सह अध्यक्ष (विद्यापतिधाम न्यास समिति) क...