लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- जिले के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए विद्याज्ञान संस्था की तरफ से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह योजना विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ लेना चाहते हैं। चयनित छात्र-छात्राओं को कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन, किताबें, बैग और स्टेशनरी जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए निर्धारित आयु सीमा का पालन करना अनिवार्य है। छात्र की आयु 10 से 11 वर्ष तथा छात्रा की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। परीक्षा में केवल वे विद्यार्थी बैठ सकते हैं जो कक्षा 4 या 5 पास कर चुके हैं और वर्तमान में सरकारी या मान्यता प्राप्त विद...