कटिहार, जनवरी 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का एक और अवसर खुला है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिले के सभी विद्यालयों का भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित विद्यांजली पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य समुदाय, सामाजिक संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों और कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के माध्यम से विद्यालयों को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराना है। राज्य परियोजना निदेशक नवीन कुमार, आईएएस द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 31 जनवरी तक राज्य के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों का विद्यांजली पोर्टल पर पंजीकरण और उनकी आवश्यकताओं का विवरण अपलोड किया जाना अनिवार्य है। जिन जिलों में अब तक 50 प्र...