हाथरस, जनवरी 24 -- दून पब्लिक स्कूल, हाथरस की विशेष प्रातः कालीन सभा में विद्यालय प्रधानाचार्य जे के अग्रवाल के नेतृत्व में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एक अत्यंत सुंदर, अनुशासित एवं भावपूर्ण प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य जे के अग्रवाल एवं फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के विधिवत पूजन एवं वंदन के साथ हुआ। मां सरस्वती के स्वरूप में कक्षा चौथी की छात्रा नाइसा गर्ग ने अद्भुत प्रतिभा को प्रदर्शित किया।इसके पश्चात विद्यार्थियों ने श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।इसी क्रम में छात्र यश ठैनुआ ने बसंत पंचमी के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक महत्व पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत कर सभी को ज्ञानवर्धक जानकारी दी। अपने उद्बोधन...