उन्नाव, जनवरी 23 -- उन्नाव। नरेंद्र भदौरिया ग्रुप आफ एजूकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित सभी शाखाओं में बसंत पंचमी व नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा एवं हवन का आयोजन हुआ। इसके बाद विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ हवन संपन्न कराया गया। बसंत पंचमी में चले आ रहे संस्कारों के अनुसार आज विद्या आरंभ का दिन मानते हुए बड़ी संख्या में ऐसे बच्चों का प्रवेश लिया गया है जिन्होंने आज के दिन ही अध्ययन आरंभ किया है। मां सरस्वती के समक्ष बैठकर अपने अभिभावक के साथ ऐसे बच्चों ने पहली बार हाथ में कलम पकड़ी और मां सरस्वती का वंदन कर अपने पुस्तिका में कुछ लिखने का प्रयास किया। इस दृश्य को देखकर बच्चों के अभिभावक एवं शिक्षकों की आंखों में वात्सल्य के अश्रु भी देखे गए। बच्चों ने अपने माता-पिता, दादा दादी के साथ साथ हवन में आह...