महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- भिटौली, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली थाना क्षेत्र के हरपुर महंत गांव में उस समय कोहराम मच गया जब दुबई में हुए सड़क हादसे में मृत गांव के मिथिलेश का शव घर पहुंचा। मृतक मिथिलेश चौधरी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दयानंद चौधरी का बड़ा लड़का था। परिजनों के अनुसार मिथिलेश तीन वर्षों से दुबई में रहकर घर की आजीविका में सहयोग कर रहा था। वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसका छोटा भाई भी विदेश में ही रहता है। मिथिलेश की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी। शादी के बाद वह फिर दुबई लौट गया। परिजनो ने बताया कि बीते सितंबर माह में 19 सितंबर को उसे घर लौटना था, लेकिन किसी किसी जरूरी काम से वह वहीं रुक गया। इसी दौरान दुबई में 15 दिन पहले हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। करीब एक सप्ताह पहले परिवार को उसकी मौत की सूचना मिली थी। लखनऊ एयरपो...