बरेली, जुलाई 15 -- नेटवर्क खंगालने को मोबाइल फोन की निकलवाई जा रही कॉल डिटेल फरीदपुर, संवाददाता। धर्मांतरण के पीछे पादरी को विदेश से फंडिंग की आशंका पर पुलिस ने बैंकों को पत्र लिखकर उसके बैंक खातों की जानकारी मांगी है। पुलिस टीम पादरी के परिवार के सदस्यों के बैंक खातों की भी जांच कर रही है। नेटवर्क खंगालने के लिए पादरी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है। रविवार को हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने फरीदपुर के फरर्खपुर मोहल्ले में प्रार्थना सभा करके धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे मऊ के मुंगेर निवासी पादरी लाल जी को पकड़कर पुलिस को सौपा। हिंदू जागरण कार्यकर्ताओं ने पादरी के खिलाफ धर्मांतरण के आरोप का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पादरी से पूछताछ की तो प्रार्थना सभा की आड़ में बेसहारा लोगों का धर्मांतरण कराने का खुलासा हुआ। पादरी के...