खगडि़या, दिसम्बर 24 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। विदेश से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने वाले 100 छात्र-छात्राएँ अब श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज एवं शहीद प्रभुनारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, खगड़िया में एक वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। संस्थान के मीडिया प्रभारी अमरीश् कुमार ने जानकारी दी कि पटना सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य के सभी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों को सरकार के इस निर्णय से औपचारिक रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि विदेश से चिकित्सा डिग्री प्राप्त करने के उपरांत, संबंधित अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप एवं प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करना अनिवार्य होगा। इसके पश्...