गुरुग्राम। गौरव चौधरी, सितम्बर 7 -- हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक हालिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि विदेश में बैठकर 50 से अधिक गैंगस्टर प्रदेश के नामचीन लोगों से रंगदारी वसूल रहे हैं। इसके साथ ही फोन कॉल, हत्या और दूसरे संगीन अपराधों को भी अंजाम दे रहे हैं। एसटीएफ की रिपोर्ट के अनुसार, ये गैंगस्टर और उनके गुर्गे फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनवाकर अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, थाईलैंड, कंबोडिया और खाड़ी देशों में छिपे हुए हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है। दरअसल, पहले गैंगस्टरों का नेटवर्क भारत की जेलों तक ही सीमित था, लेकिन अब यह ग्लोबल हो चुका है। एसटीएफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये अपराधी न सिर्फ विदेश में रहकर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, बल्कि अपने आपराधिक नेटवर्क को भी आसानी से चला रहे हैं। लॉरेंस ...