नई दिल्ली, जून 29 -- Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, खबर है कि अनिल अंबानी की रिलायंस पावर लिमिटेड विदेश में 1,500 मेगावाट की गैस आधारित पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने की योजना बना रही है। इसके विकास के लिए कई अंतरराष्ट्रीय टेंडर्स में सक्रिय रूप से भाग ले रही है। बता दें कि रिलायंस पावर के शेयर बीते शुक्रवार को 4% से अधिक चढ़ गए थे और 69.29 रुपये पर पहुंच गए।क्या है डिटेल सूत्रों ने बताया कि रिलायंस पावर ने कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और मलेशिया में गैस आधारित बिजली परियोजनाओं के लिए बोलियां दाखिल की हैं। कंपनी ने हाल ही में भूटान में दो बड़ी बिजली परियोजनाएं हासिल की हैं। इनमें एक 500 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट है जबकि दूसरी 770 मेगावाट की हाइड्र...