हापुड़, जून 12 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी के एक युवक से उसके साले को सऊदी में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये हड़प लिए। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। गांव अठसैनी निवासी नाजिम ने बताया कि एक साल पहले गांव दौताई निवासी एक युवक से मुलाकात हुई। जिसने कहा था कि वह उसके बाबूगढ़ निवासी साले शाहरूख को डेढ़ लाख रूपये में सऊदी में नौकरी दिला देगा। जिसके बाद उसे आरोपी ने सऊदी तो भेजा, लेकिन उसकी वहां पर नौकरी नहीं लग पाई। जिसके बाद पीडि़त वहां से जैसे तैसे कर लौट आया। पीडि़त ने उससे अपने डेढ़ लाख रूपये वापस मांगे तो उसने दोबारा से उसी खर्चे में विदेश में नौकरी दिलाने की बात कही। पीडि़त का आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने उसके साले का फर्जी वीजा और टिकट बना दिए, जिसकी जांच कराई तो पता चला कि वह अवैध है...