सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- तीन युवकों को वियतनाम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई। उत्तराखंड के रहने वाले आरोपी ने विदेशों में अपने अच्छे संबंध होने का झांसा देकर तीनों युवकों से नौ लाख रुपये लेकर हड़प लिए। फर्जीवाडे का खुलासा होने पर आरोपी के खिलाफ थाना चिलकाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गांव दौलतपुर निवासी विशाल कांबोज के साथ गुरप्रीत सिंह व प्रमोद सिंह को भी आरोपी ने वियतनाम में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। पीड़ितों के मुताबिक, हरिद्वार निवासी नमन पुंडीर ने अपना देहरादून में कार्यालय होना बताया और विदेशों में अच्छे संबंध होने का झांसा देकर नौकरी लगवाने के नाम पर तीनों से रुपये खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ितों ने अपने पासपोर्ट भी बनवाए। आरोपी ने कुछ पैसा नगद भी लिया और उन्हें एक पत्र दिया, जिसमें उनका वर्क ...