काशीपुर, जनवरी 23 -- काशीपुर। दो युवकों ने एक एजेंट पर विदेश भेजने के नाम पर 6.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी नितिन पुत्र राकेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि कुछ माह पहले उसकी मुलाकात रामपुर के थाना स्वार मसवासी निवासी एक एजेंट से हुई। उसने बताया कि वह वर्क परमिट पर विदेश में नौकरी लगवाता है। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसके साथ गांव निवासी विजेंद्र पाल सिंह, रवि कुमार व वीरपाल मौजूद थे। आरोप लगाया कि एजेंट कैफ मलिक की बातों में आकर वर्क परमिट पर विदेश भेजने के नाम पर एजेंट को कुल 6.50 लाख रुपये दिए। एसआई चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। आरोपों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...