मऊ, जून 8 -- पूराघाट। थाना क्षेत्र के ग्राम बसारथपुर इस्लामपुरा निवासी एक व्यक्ति ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों के खिलाफ पांच लाख 98 हजार हड़पने के आरोप लगाया। कोपागंज पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। बसारथपुर इस्लामपुरा निवासी इस्तेयाक अहमद ने बताया बेटे सरफराज को विदेश भेजने के लिए मुहम्मद उमर निवासी रघुनाथ पुरा कोतवाली मऊ से बात की। उसने बताया वह लड़कों को विदेश भेज नौकरी दिलाने का काम करता है। तुम्हारे लड़के और अन्य तुम्हारे परिचित को विदेश भेज नौकरी दिला दूंगा। उसकी बात पर विश्वास करके अपने लड़के व गांव के दो लड़के मु. कासिम और अरशद जमाल को विदेश में नौकरी दिलाने के लिए मो. उमर के बताए बैंक अकाउंट, ऑनलाइन, नकदी सहित कुल 5 लाख 58 हजार रुपये दे दिया। नकदी 40 हजार रु...