रामपुर, अगस्त 20 -- मिलकखानम। विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी पहले भी क्षेत्र के युवाओं से ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने महिला समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। मामला मिलकखानम थाना क्षेत्र के बिहारी नगर गांव का है। गांव निवासी सतनाम सिंह का आरोप है डेढ़ वर्ष पहले उनके पुत्र को विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख लिए थे। आरोपियों ने आधी रकम खाते में जबकि शेष रकम कैश मे ली थी। तय समय के मुताबिक आरोपियों ने दो माह का समय दिया था। समय पूरा होने के बाद प्रार्थी ने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो वह टालते रहे। इस दौरान कई बार पंचायत भी हुई लेकिन आरोपियों ने पैसा वापस नहीं किया। प्रार्थी ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो कामयाबी नहीं मिली। पुलिस अधीक्षक की शरण में पहुंचे प्रार्थी ने आरोपियों के ख...