महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- भिटौली, हिन्दुस्तान संवाद। भिटौली थाना क्षेत्र के बलुआ निवासिनी रुकसाना ने अपने देवर नजरुल्लाह को विदेश भेजने के नाम पर बरियारपुर निवासी एजेंट पर फर्जी वीजा व टिकट के नाम पर 1.25 लाख हड़पने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने तहरीर में लिखा है कि वह अपने देवर नजरुल्लाह को सउदी अरब भेजने के लिए एजेंट 75 हजार रुपये उसके खाते में और एजेंट के कहने पर उसकी मां को बाकी नगद दिया। पैसा देने के बाद एजेंट ने उन लोगों को अपने आफिस परतावल बुलाया और उसके देवर का पासपोर्ट जमा कर लिया। एग्रीमेंट के हिसाब से जिस काम के लिए एजेंट को वीजा देना था, वह वीजा न देकर फर्जी टिकट व वीजा दे दिया। जब इस बात की जानकारी हुई तो एजेंट इधर उधर की बात करने लगा। एजेंट न तो उसके देवर को विदेश भेजा और न ह...