रुद्रपुर, जनवरी 21 -- खटीमा। विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों से एक लाख बीस हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। युवकों ने सत्रहमील चौकी पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम मझोला निवासी शाहिद हुसैन व जीशान हसन ने तहरीर में बताया कि वह गरीब परिवार से हैं। मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं। आरोप है कि ग्राम कंचनपुरी निवासी एक व्यक्ति ने विदेश में काम दिलाने का झांसा दिया और फ्रॉड वीजा दिखाकर एक लाख बीस हजार रुपये टोकन मनी के रूप में ले लिए। बाकी रकम विदेश पहुंचने के बाद देना तय हुआ। आरोप है कि रुपये लेने के बाद उन्हें टरकाया जा रहा है और जब दोनों ने पैसे वापस मांगे तो गाली-गलौज की गई। सत्रहमील चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...