सीवान, दिसम्बर 26 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर में एक कंपनी के नाम से ऑफिस खोलकर विदेश भेजने के नाम पर लगभग 70 लोगों से लगभग 10 लाख रुपए की ठगी कर लेने का मामला सामने आया है। ठगे गए लोगों ने बताया कि उन्हें भुटान भेजने के नाम पर ऑफिस खोलकर बैठे ठेकेदार ने 14-14 हजार रुपए सबसे जमा करवाए। फिर उन्हें 24 दिसंबर को शाम 5 बजे गोपालपुर से 2 बसों में भरकर मुजफ्फरपुर ले जाने के लिए बोला और वहां से किसी अन्य साधन से भुटान जाने की बात कही। इस दौरान बस के सफर में खुद भी साथ रहा। सफर में कुंदन का ऑफिस का सहयोगी भी साथ था। जब बस तरैया पहुंची तो वहां से कुछ और लोगों को बस में बिठाने के बहाने बस रोककर एक मालिक अपने एक अन्य सहयोगी के साथ बाइक से फरार हो गया। वहीं,जब बस में बैठे लोगों को शक हुआ तो उन्होंने एक ...