गोरखपुर, जनवरी 22 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र से दुबई में रोजगार दिलाने के नाम पर दो परिवारों से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवारों ने एक एजेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों का आरोप है कि दुबई भेजे गए दोनों व्यक्तियों को न तो काम मिला और न ही रहने-खाने की व्यवस्था कराई गई, जिससे दोनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम मुगलान सिरसिया उर्फ भरवलिया निवासी गौरव शर्मा ने दी तहरीर में बताया कि उनके पिता वीरेंद्र शर्मा को दुबई में रोजगार दिलाने का झांसा देकर एक एजेंट ने विदेश भेजा था। दुबई पहुंचने के बाद उन्हें कोई नौकरी नहीं दिलाई गई। परिजन घर से पैसे भेजकर उनका खर्च चला रहे हैं। वहीं इसी थाना क्षेत्र के ग्राम तुरकहां निवासी मंजू देवी ने भी उसी एजेंट ...