मुरादाबाद, अगस्त 29 -- क्षेत्र के ग्राम बोवदवाला निवासी फिरोज आलम पुत्र रियासत हुसैन ने आरोप लगाया है कि उसके ही रिश्तेदारों ने विदेश भेजने के नाम पर उससे ढाई लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित का कहना है कि पैसा लौटाने के बजाय आरोपियों ने उसे व उसके परिवार को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। फिरोज आलम ने बताया कि करीब दो माह पूर्व उसके दारापुर निवासी रिश्तेदारों ने उसे यह कहकर झांसे में ले लिया कि वे लोग विदेश भेजने का कार्य करते हैं और उनके पास सिंगापुर व मलेशिया की नामी कंपनियों में क्रेन ऑपरेटर की नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं। इस भरोसे में आकर उसने अलग-अलग तिथियों में करीब ढाई लाख रुपए उनके बताए खातों में जमा कर दिए। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने विदेश भेजने की प्रक्रिया या पैसा वापसी को लेकर दबाव बनाया तो आरोपियों ने उसे डराना-धमकाना शुरू कर दि...