सहारनपुर, जुलाई 14 -- गंगोह। विदेश भेजने के नाम पर 19 लाख रुपये की ठगी का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति से उसके पुत्र शावेज को विदेश भेजने के नाम पर तीन लोगों को आरोपित करते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराकर पैसा वापसी की गुहार लगाई गई है। जनपद शामली के थाना कांधला अर्न्तगत गांव लोहारीपुर निवासी मसहुक हसन पुत्र फखरुदीन ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आशीष पुत्र महिपाल व महिपाल पुत्र नामालूम निवासी ग्राम ढायकी थाना नकुड, एवम् बाबर पुत्र हारुण निवासी डुभर तीतरों को नामजद करते हुए कहा है कि पुत्र शावेज ने विदेश जाने का जिक्र बाबर से किया तो उसने आशीष ढायकी से सम्बन्ध बताते हुए उसके द्वारा विदेश भिजवाने की बात कही। 23 सितम्बर 24 को शावेज व बाबर ने गंगोह स्थित आशीष के कार्यालय मे बैठकर बात की। उसने 19लाख खर्च की बात बताई और स...