सहारनपुर, जनवरी 15 -- एक महिला से उसके पुत्र को विदेश भिजवाकर अच्छी कमाई कराने का झांसा देकर युवक ने ही दो लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी पर इसी तरह लोगों को झांसे में लेकर फर्जी वीजा थमा धन ऐंठने का भी महिला ने आरोप लगाया है और कोतवाली मंडी में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली मंडी के मोहल्ला मुबारकशाह निवासी शबनम पत्नी विधवा शफीक के मुताबिक कोतवाली नकुड के दौराला अंबेहटा निवासी सोबी पुत्र यार मोहम्मद उनका रिश्तेदार है, जिसने उससे मिलकर उसके साथ सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि उसकी माली हालत ठीक नहीं है। वह उसके पुत्र को विदेश भेज देगा, जहां उसे नौकरी दिलवाकर अच्छा वेतन दिलवा देगा। पीड़िता के मुताबिक, वह आरोपी के झांसे में आ गई और उसे दो लाख रुपये खर्च के नाम पर दे दिए। बाद में उसे पता चला कि आरोपी सोबी इसी तरह लोगों को फर्जी वीजा थमा...