गुरुग्राम, सितम्बर 1 -- गुरुग्राम के ओशियन सेवन बिल्डटैक प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वराज सिंह यादव के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी होगा। नगर और ग्राम नियोजन विभाग को आशंका है कि यह बिल्डर कार्रवाई से बचने के लिए विदेश भाग सकता है। डीटीपीई के पत्र के बाद गुरुग्राम पुलिस ने इस बिल्डर पर मामला दर्ज कर लिया है। अब एलओसी जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी। नगर और ग्राम नियोजन विभाग ने किफायती आवास योजना के तहत इस बिल्डर को साल 2016 में सेक्टर-109 में ओएसबी गोल्फ हाइट्स, साल 2018 में ओएसबी गोल्फ हाइट्स और साल 2019 में सेक्टर-70 में द वेनेटियन सोसाइटी विकसित करने के लिए लाइसेंस दिए थे। योजना के तहत चार साल के अंदर इस बिल्डर ने इन रिहायशी सोसाइटियों को तैयार करके फ्लैट का कब्जा फ्लैट खरीदारों को देना था। आठ साल बीतने के बावजूद ओ...