नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- अमेरिका में सरकारी शटडाउन रविवार को पांचवें दिन भी खींचतान जारी रही। इसे खत्म करने के लिए डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसदों के बीच कोई ठोस बातचीत होती नहीं दिख रही। डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के नेता अब भी अपने-अपने रुख पर अड़े हैं। साथ ही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जनता का रुझान उनके पक्ष में जाएगा, जिससे दूसरे पक्ष पर झुकने का दबाव बनेगा। हालांकि डेमोक्रेटिक पार्टी का जोर उन सब्सिडियों को फिर से शुरू करने पर है, जिनसे लाखों अमेरिकी परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलता है। वहीं, रिपब्लिकन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मौजूदा खर्च के स्तर को बनाए रखना चाहते हैं। साथ ही चेतावनी दे चुके हैं कि अगर सरकारी शटडाउन जारी रहा तो कई संघीय कर्मचारियों को स्थायी रूप से बर्खास्त किया जा सकता है। यह राजनीतिक खींचतान ऐसे समय म...